Acidity aur Gas Kabj Ki Samasya Ka Upay Ilaj - Firveda
एसिडिटी और गैस का इलाज: - दोस्तों आज हम अपनी इस लेख में आपके लिए गैस और एसिडिटी से जोड़ी कुछ जानकारी लेकर आए हैं। यूं तो गैस और एसिडिटी Acidity दोनों ही पाचन संबंधी समस्याएं हैं। और इनका होना भी एक सामान्य प्रक्रिया है, और सभी जीवो में सामान्य रूप से होती है चाहे वह मनुष्य हो या पशु - पक्षी हो। गैस क्या है? जो कुछ भी हम खाते हैं , पीते हैं उसके साथ वायु हमारे शरीर में प्रवेश करती है और उसी से यह गैस बन जाती है। गैस बनने के कारण - कुछ लोगों को खाली पेट रहने से गैस बनती है और फिर यह गैस सिर में चढ जाती है , जिसकी वजह से जी मिचलाता है और उल्टी का मन करता है , कभी-कभी ज्यादा तला हुआ या भारी भोजन करने से गैस बनती है , देर से खाना खाकर सो जाने से गैस बन जाती है। गैस बनने के कई कारण है किसी किसी को गैस गोभी खाने से , मटर खाने से , मूंगफली खाने से, पनीर खाने से, फलियां खाने से, सेब खाने से आदि कई चीजों से बनती है , कभी-कभी पेट साफ ना होने की वजह से भी गैस बन जाती है। कुछ लोगों को सफर में सफोकेशन की वजह से भी गैस बन जाती है। कभी-कभी गैस शरीर में अटक जाती है (जैसे कि सिर में , हाथ