Jaldi Se Vajan Badhane Ke Liye Kya Karna Chahie – Firveda
जल्दी से वजन बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?
जल्दी
से वजन बढ़ाने
के लिए workout के साथ-साथ
आपको Healthy Diet लेना भी बहुत जरूरी होता है, यदि
आप भी अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए
एक Daily Healthy Diet Chart बनाइए जिसमें Vitamins, Minerals,
Fiber, Nutrition’s balanced Quantity में
हो और daily इसको strictly follow भी कीजिए।
Weight
Gain करने के लिए आपकी Diet में Protein, Fat and
Carbohydrates की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। इसलिए अपना Diet Chart बनाते समय इन सबको अपनी
Diet शामिल करना बहुत जरूरी है ।
इसके
लिए आपको चाहिए
कि आप protein rich food जैसे की Chicken, meat, egg, fish,
crabs, or अगर आप vegetarian है तो sprouts, dal, Rice, Milk and other
dairy products जैसे दही,
paneer, Ghee, Butter, beans, Dry Fruits को
अपनी Daily Diet में जरूर Add करें, इन सबके साथ आप protein Shakes, protein bars और protein supplement भी ले सकते है जोकि वजन बढ़ाने में लाभकारी साभित होते है।
इसके
साथ Daily अगर आप रात को
सोते समय दूध में 1 चम्मच शहद
डालकर लेते है तो कुछ
ही दिनों में आपको अपना weight बढ़ता हुआ दिखाई दिखेगा।
इसके
साथ आप रात को
फुलक्रीम दूध में चने भिगोकर रोज सुबह इसका सेवन करें, इससे आपकी हड्डिया मजबूत होंगी और आपको वजन
बढ़ाने में मदद मिलेगी।
अपनी
fitness को ध्यान में रखते हुए weight
gain के लिए आपको चाहिए कि आप अपनी
diet में whole grain
से बने बिस्किट, Oats, गेहूं, चने, मक्का और बाजरे के
आटे की बनी रोटियां देसी
घी के साथ खांए। इसके
साथ आप ब्राउन rice का
use भी कर सकते है
इसके
साथ आप good fat diet भी ले जैसे Full cream milk, पनीर, घी, butter, etc. और इसके साथ-
साथ Dry fruits भी
बहुत helpful हो सकते है
जैसे बादाम, किशमिश, काजू, अखरोट, खरबूजे की गिरी इत्यादि
का सेवन भी कर सकते हैं।
वजन
बढ़ाने के लिए हरी
सब्जियां and fruit को खाना बहुत
helpful होता है, इसके साथ आप fruits and vegetable का juice भी use कर सकते है
इन
सबके साथ आप अपनी diet में
fiber rich fruits and vegetable भी
add करें, जो रोज़ सुबह आपको
fresh होने में भी मदद करेंगी
Weight
gain के लिए आपको अपना breakfast heavy और डिनर को
light करना होगा
अगर
आपको भूख नहीं लगती फिर भी आपको दिन
में हर दो-तीन
घंटे का gap देकर भोजन करना चाहिए।
और
इसके साथ-साथ आपको बाजार का Junk Food जैसे Pizza, Burger, Chips, mayonnaise,
ketchup, deep fried या
processed packed food खाने
से बचना होगा क्युकि ये healthy नहीं होते है।
वजन
बढ़ाने का अर्थ यह
नहीं है कि आप
फिट ना हो। वजन
बढ़ाने के लिए भी
आपको workout करने की भी उतनी ही जरूरत है
जितनी की healthy diet लेने
की ताकि आप extra calories burn कर सकें
otherwise आपकी हेल्थ पर इसका
negative effect पड़ सकता है।
इस
Weight Gain program के साथ साथ आपको अपना weight monitor करना भी जरूरी है कहीं आप FIT की जगह FAT ना हो जाये
। इसीलिए आप महीने
में दो बार अपने
वजन को चेक करें
और weight chart बनाये।
अधिक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर जाये:- https://firveda.com/jaldi-se-vajan-badhane-ke-liye-kya-karna-chahie/
Comments
Post a Comment